Basant Panchami : Ma Saraswati Easy Pooja Vidhi |मां सरस्वती पूजन की आसान विधि| Boldsky

2018-01-20 109

According to the Hindu calendar, the festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Magh month. On this day, there is tradition of worship Ma Saraswati . On the day of Basant Panchami, the worship of Goddess Saraswati is done in the whole country to remove the darkness of nescience. Because Ma Saraswati is the goddess of knowledge-science, art, music and crafts. So, in this video we are showing you easy method Ma Saraswati poojan on this day.

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के पांचवे दिन मनाया जाता है । इस दिन मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की उपासना पूरे देश में की जाती है। क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान-विज्ञान, कला, संगीत और शिल्प की देवी हैं । इसलिए इस वीडियों में हम बच्चों के लिए मां सरस्वती की असान पूजन विधि बता रहे है , जिसे वह खुद भी कर सकते है ।

Videos similaires